Saturday, October 13, 2018

अब दिल्लीवाले करेंगे ‘स्काईवॉक’, लंबे इंतजार बाद खुलेगा

लंबे वक्त से आईटीओ स्काईवॉक का इंतजार कर रहे लोगों के लिए अच्छी खबर है। अब 15 अक्टूबर से यह खुलनेवाला है। इससे आईटीओ, प्रगति मैदान और सुप्रीम कोर्ट आने जाने वालों को काफी राहत मिलेगी। दिल्ली के सबसे चर्चित प्रॉजक्ट्स में से एक स्काईवॉक काफी आकर्षक बनाया गया है। शुक्रवार को एनबीटी टीम स्काईवॉक पर पहुंची और इसका जायजा लिया।

from Delhi News: Delhi News in Hindi, दिल्ली न्यूज़, Delhi Samachar, दिल्ली समाचार, दिल्ली खबरें, Latest Delhi News in Hindi | Navbharat Times https://ift.tt/2IR7Dot