Wednesday, November 11, 2020

चीन के हांगकांग पर उठाए गए कदम पर भड़का अमेरिका, दी प्रतिबंधो की चेतावनी

चीन के हांगकांग पर उठाए गए कदम पर भड़का अमेरिका, दी प्रतिबंधो की चेतावनी
वॉशिंगटन अमेरिका ने गुरुवार को हांगकांग के मुद्दे को लेकर चीन के खिलाफ और प्रतिबंधों की चेतावनी दी, जिसमें कहा गया कि चार लोकतंत्र समर्थक सांसदों को बाहर करने के बाद हांगकांग की स्वायत्तता का उल्लंघन हुआ। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ'ब्रायन ने कहा कि हांगकांग में चीन के नवीनतम दबदबे से पता चलता है कि एक देश, दो प्रणालियों के लिए क्षेत्र की मात्रा "तानाशाह" के लिए व्यवस्था करती है। समाचार एजेंसी एएफपी के मुताबिक अमेरिका के व्हाइट हाउस ने हांगकांग के कदमों पर आगे चीन के प्रतिबंधों की चेतावनी दी है। अमेरिकी राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार रॉबर्ट ओ ब्रायन ने कहा कि बीजिंग की हालिया कार्रवाइयों ने हांगकांग की विधान परिषद के लोकतंत्र समर्थक विधायकों को अयोग्य घोषित कर दिया है, जिसमें चीनी कम्युनिस्ट पार्टी (सीसीपी) ने अपनी अंतर्राष्ट्रीय प्रतिबद्धताओं का उल्लंघन किया है। उन्होंने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका हांगकांग की स्वतंत्रता को समाप्त करने के लिए जिम्मेदार लोगों की पहचान करने और उन्हें मंजूरी देने के लिए जारी रखेगा। बता दें कि अमेरिका ने चीन अधिकारियों को हांगकांग में राष्ट्रीय सुरक्षा कानून को लागू कराने में उनकी भूमिका के लिए प्रतिबंधित किया है, क्योंकि अमेरिका इस कानून को अभिव्यक्ति की स्वंत्रता और विपक्ष की राजनीति को बेहद कड़ाई से दबाने के रूप में देखता है। यह कानून जून में पारित हुआ था। अमेरिका इससे पहले भी कई अधिकारियों पर प्रतिबंध लगा चुका है।


from America Ki Khabar: USA News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें, USA Samachar https://ift.tt/35l6CSs

via Blogger https://ift.tt/3ngldVl
November 12, 2020 at 09:10AM