पुलिस ने बताया कि वेस्ट ससेक्स में क्रॉली कॉलेज में हुई घटना के बाद उन्होंने 18 साल के एक युवक को गिरफ्तार किया है और उसके पास से हथियार और एक चाकू बरामद किया है। वेस्ट ससेक्स दक्षिणी लंदन से करीब 32 मील (51 किलोमीटर) दूर है।
आरोपी फिलहाल पुलिस की हिरासत में है।
मुख्य अधीक्षक हावर्ड होजेज ने बताया कि अधिकारी आतंकवाद रोधी पुलिस के संपर्क में हैं और मामले में हर पहलू से जांच की जा रही है।
कॉलेज के अधिकारियों से गोलीबारी की सूचना मिलने के बाद सशस्त्र पुलिस को घटनास्थल भेजा गया।
कॉलेज ने ट्वीट किया कि वह पुलिस से आगे की सूचना की प्रतीक्षा कर रहा है लेकिन उसे घटना में किसी के गंभीर रूप से हताहत होने की सूचना नहीं है।
कॉलेज के नजदीक काफी संख्या में पुलिसकर्मी मौजूद हैं और लोगों से वहां नहीं जाने की अपील की गयी है।
एपी सुरभि गोला
गोला
from America Ki Khabar: USA News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें, USA Samachar https://ift.tt/3tUrY37