Wednesday, July 7, 2021

नसीरुद्दीन शाह हॉस्पिटल से डिस्‍चार्ज, बेटे विवान ने शेयर कीं रत्‍ना पाठक शाह संग तस्‍वीरें

मशहूर ऐक्‍टर नसीरुद्दीन शाह (Naseeruddin Shah) को बुधवार की सुबह हॉस्पिटल से डिस्‍चार्ज कर दिया गया है। उनका निमोनिया का ट्रीटमेंट चल रहा था। उनके बेटे और ऐक्‍टर विवान शाह ने सोशल मीडिया पर पिता की एक झलक शेयर की। इंस्‍टाग्राम स्‍टोरी में तस्‍वीरें शेयर करते हुए विवान ने पिता की रिकवरी का अपडेट दिया। पहली तस्‍वीर में नसीरुद्दीन शाह ऑरेंज टी-शर्ट और ट्रैक पैंट में नजर आ रहे हैं। वहीं, दूसरे फोटो में रत्‍ना पाठक शाह कुछ करती दिख रही हैं जबकि नसीरुद्दीन अपना फोन ढूंढ रहे हैं। निमोनिया का था छोटा पैच इससे पहले रत्‍ना ने न्‍यूज एजेंसी पीटीआई को बताया था कि उनके पति के लंग्‍स में निमोनिया का एक छोटा पैच है। उनका इलाज चल रहा है। बता दें, नसीरुद्दीन 'निशांत', 'जाने भी दो यारो', 'इजाजत', 'बाजार', 'मासूम', 'मिर्च मसाला' जैसी आर्ट फिल्‍मों के लिए जाने जाते हैं। इन कर्मशल फिल्‍मों में दिखे नसीरुद्दीन शाह यही नहीं, नैशनल स्‍कूल ऑफ ड्रामा (NSD) और फिल्‍म ऐंड टेलिविजन इंस्टिट्यूट ऑफ इंडिया (FTII) के स्‍टूडेंट रहे नसीरुद्दीन शाह ने कर्मशल फिल्‍मों में भी खास जगह बनाई। वह 'कर्मा', 'त्रिदेव', 'विश्‍वात्‍मा', 'चमत्‍कार', 'मोहरा', 'सरफरोश', 'द डर्टी पिक्‍चर', 'कृष', 'जिंदगी ना मिलेगी दोबारा' जैसी फिल्‍मों का हिस्‍सा रहे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/36gYOAU