Tuesday, July 6, 2021

Video: 'मेरे हाथ में तेरा हाथ हो...', इसी अंदाज में बॉयफ्रेंड संग दिखीं आमिर खान की बेटी आइरा

बॉलिवुड सुपरस्टार आमिर खान () की बेटी आइरा खान (Ira Khan) अपनी लव लाइफ के बारे में काफी खुलकर बोलती हैं। वह अक्सर अपने बॉयफ्रेंड नुपुर शिखारे (Nupur Shikhare) के साथ नजर आती हैं। आइरा खान एक बार फिर मंगलवार को नुपुर शिखारे के साथ दिखाई दीं। इस लव कपल का वीडियो ( and Video) सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। सोशल मीडिया पर सामने आए वीडियो में आइरा खान और नुपुर शिखारे एक-दसरे का हाथ पकड़े हुए मुंबई की बांद्रा स्ट्रीट में नजर आए। आइरा खान ने अपने हाथ शॉपिंग बैग ले रखा है। दोनों को देखकर तमाम पपाराजी उन्हें पोज देने के लिए कहते रहे लेकिन यह कपल फोटो क्लिक करवाने के लिए नहीं रुका। आइरा खान सोशल मीडिया पर काफी ऐक्टिव रहती हैं और नुपुर शिखारे के साथ के फोटोज और वीडियो शेयर करती रहती हैं। उन्होंने इस साल वैलेंटाइन डे अपने रिश्ते को ऑफिसल किया था। नुपुर शिखारे Fitnessism के फाउंडर, फिटनेस एक्सपर्ट और कंसंल्टेंट हैं। वह आमिर खान के फिटनेस ट्रेनर रह चुके हैं। उन्होंने आइरा खान को भी ट्रेनिंग दी है। बीते साल लॉकडाउन के दौरान नुपुर शिखारे और आइरा खान में नजदीकियां बढ़ी हैं। बताते चलें कि आमिर खान ने बीते शनिवार को अपनी पत्नी किरण राव से तलाक ले लिया है और इस कपल ने सोशल मीडिया पर जॉइंट स्टेटमेंट जारी कर इस बात की जानकारी दी थी। आइरा खान, आमिर खान और उनकी पहली पत्नी रीना दत्ता की बेटी हैं और आइरा खान का एक भाई जुनैद खान भी है। वहीं आमिर खान और किरण राव का एक बेटा आजाद है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3dOxPRp