Tuesday, December 28, 2021

अमेरिका में सामने आए कोविड-19 के नए मामलों में 59 प्रतिशत ओमीक्रोन के

न्यूयॉर्क, 28 दिसंबर (एपी) अमेरिकी सरकार के आंकड़ों से पता चलता है कि देश में कोविड-19 के जितने नए मामले सामने आए हैं, उनमें से 59 मामले ओमीक्रोन संक्रमण के हैं।

रोग नियंत्रण एवं रोकथाम केंद्र (सीडीसी) के ताजा आंकड़ों के अनुसार 25 दिसंबर को समाप्त हुए सप्ताह में ये मामले सामने आए हैं।

सीडीसी ने पिछले सप्ताह कहा था देश में सामने आए नए मामलों में अधिकतर मामले ओमीक्रोन के हैं, लेकिन एजेंसी ने एकत्रित किये गए अतिरिक्त आंकड़ों के आधार पर मंगलवार को पिछले अनुमान में महत्वपूर्ण कमी की।

हालांकि अब भी उसने कहा है कि नए मामलों में ओमीक्रोन मामलों का अनुपात बढ़ रहा है।

एपी

जोहेब उमा

उमा



from America Ki Khabar: USA News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें, USA Samachar https://ift.tt/3JnSuKc