Tuesday, December 28, 2021

कोरोना का कहर फिर लगा रहा है बॉलिवुड पर ब्रेक? ऐनालिस्ट बोले- मेकर्स करेंगे इंतजार

(COVID-19) ने पूरी दुनिया को पिछले 2 साल से परेशान कर रखा है। अब इस वायरस का एक नया वैरिएंट ( new variant ) आ चुका है। भारत में भी अब एक बार फिर कोरोना संक्रमित लोगों के मामले बढ़ते दिख रहे हैं। ज्यादातर राज्यों में नाइट कर्फ्यू लगा दिया गया है। दिल्ली में राज्य सरकार ने नाइट कर्फ्यू के साथ जिम, स्कूल और सिनेमाघरों को भी बंद कर दिया है। ऐसे में सवाल उठ रहा है कि क्या एक बार फिर सिनेमाघर मालिक इस वायरस की मार झेलने वाले हैं। सिनेमाघर हुए सबसे पहले बंदभारत के सभी महानगरों में कोरोना वायरस के मामले बढ़ने लगे हैं। दिल्ली में मामले बढ़ने के साथ ही दिल्ली की सरकार ने येलो अलर्ट जारी कर दिया है। येलो अलर्ट जारी करने के बाद अब दिल्ली में कम से कम सिनेमाघर तो नहीं खुल पाएंगे। इसके बाद सबसे पहले शाहिद कपूर की 31 दिसंबर को रिलीज होने वाली फिल्म 'जर्सी' की रिलीज टाल दी गई है। अभी तक इस फिल्म की अगली रिलीज डेट फाइनल नहीं की गई है। फिर रिलीज के लिए लटकी रहेंगी फिल्म?जब कोरोना वायरस इंडिया में आया तो पर इसका सबसे ज्यादा असर पड़ा। न केवल फिल्मों की शूटिंग रुकी बल्कि बनाई हुई तैयार फिल्मों की रिलीज भी टाल दी गई। कुछ बड़ी फिल्मों की बात की जाए जो कोरोना के कारण प्रभावित हुईं तो उसमें सलमान खान की 'राधे', अक्षय कुमार की 'सूर्यवंशी' और रणवीर सिंह की '83' जैसी बड़ी फिल्में शामिल थीं। सलमान खान ने तो 'राधे' को OTT पर रिलीज करवा लिया लेकिन 'सूर्यवंशी' और '83' लंबे समय बाद सिनेमाघरों में ही रिलीज हुईं। इसका असर इनके बिजनस पर भी साफ दिखाई दे रहा है। क्या फिर OTT का रास्ता लेगा बॉलिवुड?अभी तो कोरोना वायरस के डर से केवल 'जर्सी' की रिलीज टली है लेकिन आने वाले 6 महीनों में बहुत सी फिल्में रिलीज किए जाने की घोषणा की जा चुकी है। सिनेमाघरों के बंद होने के बाद बहुत सी बड़ी फिल्में OTT प्लैटफॉर्म्स पर रिलीज की गईं। इस लिस्ट में अक्षय कुमार की 'लक्ष्मी', सुशांत सिंह राजपूत की 'दिल बेचारा', सारा अली खान की 'अतरंगी रे', सलमान खान की 'राधे' जैसी बड़ी फिल्में शामिल हैं। 'जर्सी' की रिलीज टालने के बाद अब ऐसा माना जा रहा है कि एक बार फिर OTT पर फिल्में रिलीज की जाएंगी। लेकिन इसमें भी सबसे बड़ी परेशानी पायरेसी की है। सलमान खान ने एड़ी-चोटी का जोर लगा लिया लेकिन 'राधे' की पायरेसी को नहीं रोक पाए। अब देखना है कि क्या एक बार फिर बॉलिवुड पर कोरोना का काला साया हावी होने वाला है या फिर से नॉर्मल कंडिशन होगी। क्या कहते हैं ऐनालिस्ट?बॉलिवुड एक बार फिर फिल्मों की रिलीज टालने या OTT की तरफ मूव करेगा? हमारे संवाददाता संजय मिश्रा ने यही सवाल ट्रेड ऐनालिस्ट कोमल नहाटा से पूछा। उन्होंने कहा, 'जर्सी जैसी बड़ी फिल्म की रिलीज़ का टलना फिल्म इंडस्ट्री के लिए ठीक बात नहीं है। दिल्ली एक बड़ा सर्किट है और उससे फिल्मों के बिजनस पर असर पड़ता है।' हालांकि फिल्मों के OTT पर जाने पर कोमल ने कहा, 'अभी मेकर्स इंतजार करेंगे। इतनी जल्दी डील नहीं होती है। डील में टाइम लगता है और मेकर्स OTT पर नहीं जाना चाहेंगे बल्कि इंतजार करेंगे कि आगे की परिस्थितियां कैसी बनती हैं।' सिनेमाघर मालिकों ने सरकार से लगाई गुहार दिल्ली सरकार के मल्टीप्लेक्स और सिनेमाघर बंद किए जाने के मुद्दे पर मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया ने स्टेटमेंट जारी करते हुए दिल्ली सरकार से अपील की है कि बजाय सिनेमाघर बंद करने के वह फिल्म देखने आने वाले लोगों के लिए डबल वैक्सिनेशन अनिवार्य कर दें। इसके साथ ही उन्होंने सलाह दी है कि सिनेमाघरों को पहले की तरह 50 पर्सेंट की क्षमता पर भी चलाया जा सकता है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pBhghW