
कंगना रनौत () ने वुमन्स डे ( Women's Day) पर अपनी सुपर वुमन का वीडियो शेयर किया है। कंगना रनौत की यह सुपर वुमन कोई और नहीं बल्कि उनकी मां हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर यह वीडियो शेयर किया है जिसमें उनकी मां मक्के की रोटियां बनाती दिख रही हैं। कंगना ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर अपने होमटाउन मनाली से अपनी मां का यह वीडियो शेयर किया है, जिसमें लकड़ी के चूल्हे पर वह मक्के की रोटियां बनाती दिख रही हैं। इसे शेयर करते हुए कंगना ने लिखा है, 'रियल सुपरवुमन ऐसी नजर आती हैं, मां मक्के की रोटियां बना रही हैं, जो घर में ही तैयार हुई हैं।' इंस्टाग्राम पोस्ट पर उन्होंने मक्के की रोटी और सरसों के साग की थाली की तस्वीर भी शेयर की है। कंगना रनौत इन दिनों अपनी कई फिल्मों को लेकर चर्चा में हैं, जिसमें से एक 'टीकू वेड्स शेरू' भी है। इस फिल्म में नवाजुद्दीन सिद्दीकी के साथ अवनीत कौर लीड रोल में नजर आएंगी। वहीं उनके पास कई और फिल्में हैं, जिनमें वायु सेना की पायलट तेजस गिल की भूमिका वाली फिल्म 'तेजस', अनुराग बासु निर्देशित फिल्म 'इमली', रजनीश घई की 'धाकड़' शामिल हैं। इन सबके अलावा कंगना रनौत ने ओटीटी पर भी डेब्यू किया है। कंगना रनौत ओटीटी प्लैटफॉर्म पर आनेवाले शो 'लॉक अप' को होस्ट कर रही हैं, जिसमें वह दमदार अंदाज में कंटेस्टेंट्स से डील करती दिख रही हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/Q1uxeoh