Sunday, March 6, 2022

नेपोटिजम पर Madhuri Dixit का डायलॉग हो गया Viral, ऐक्ट्रेस ने यंग ऐक्टर्स के टैलेंट पर बोला धावा

बॉलिवुड की धक-धक गर्ल () ने का हालिया बयान काफी चर्चे में है। दरअसल, ऐक्ट्रेस की सीरीज के एक सीन में अनामिका (माधुरी दीक्षित का रोल) को एक यंग ऐक्टर अपने शो में इनवाइट करती है, जहां वो उनसे कहती है कि वो उनकी फिल्में देखकर बड़ी हुई है और उसे माधुरी का आशीर्वाद चाहिए। अनामिका इसे हल्के में नहीं लेती है और इसे अपना अपमान मानती है। इस बात पर उन्हें यह कहते हुए सुना जाता है, "आपको वास्तव में मेरे आशीर्वाद की आवश्यकता नहीं है। आप युवा सितारों के पास इन दिनों पीआर, स्टाइलिस्ट, ट्रेनर हैं, आपके पास सब कुछ है। वास्तव में, आपको प्रतिभा की भी आवश्यकता नहीं है, मेरे आशीर्वाद की तो बात ही छोड़ दें।” ऐक्टर्स की यंग जेनेरेशन पर किया गए इस कमेंट की तारीफ करते हुए कई लोगों ने सीन का स्क्रीनशॉट ऑनलाइन शेयर किया। इस पर रिएक्शन देते हुए माधुरी दीक्षित ने कहा कि कई युवा महिला कलाकार वर्षों से उनके पास आई हैं और इस तरह की बातें कही हैं। हालांकि, वह सोचती हैं कि वे सभी वास्तविक थे। अनामिका आनंद बहुत ही असुरक्षित व्यक्ति हैं। जिस तरह से उसे उसकी मां ने पाला है। माधुरी के साथ इस सीरीज में संजय कपूर, मानव कौल, सुहासिनी मुले, लक्षवीर सिंह सरन, मुस्कान जाफरी, राजश्री देशपांडे और गगन अरोड़ा भी लीड रोल्स में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/XwAHOki