Monday, July 9, 2018

VIDEO: कई काम आसान कर देगा Phone का ये Secret Code

फोन हमारी ऐसी ज़रुरत बन गया है कि अगर गलती से घर पर छूट जाए तो इसके बिना एक घंटा भी रहना मुश्किल हो जाता है. मगर फोन हमेशा साथ रहने पर भी इसके कुछ फीचर्स तो हम कभी यूज़ ही नहीं करते हैं या यूं कहा जाए कि हमें कुछ सिक्रेट का पता ही नहीं होता. ऐसे ही एंड्रॉयड में कुछ ऐसे code मौजूद है, जिससे कई काम आसान हो जाएंगे. इसके लिए सबसे पहले फोन के DialPad टाइप करें *#*#4636#*#*. इसे इंटर करते ही सामने जो भी सिम लगा है उसकी जानकारी आ जाएगी. इतना ही नहीं इसे डायल करने पर बैटरी की जानकारी के साथ-साथ Usage भी देखा जा सकता है. बैटरी की जानकारी में इसकी कंडीशन के लेकर इससे जुड़ी कई चीज़े देखी जा सकती है. इसमें Usage के नीचे Wifi की जानकारी भी दिखाई देगी.

from Latest News मोबाइल-टेक News18 हिंदी https://ift.tt/2NBP1uv