
बॉलिवुड ऐक्टर (Salman Khan) 27 दिसंबर को अपना 56वां जन्मदिन () मनाया है। इस खास अवसर उनके चाहने वाले सलमान खान को बर्थडे विश कर रहे हैं। वहीं, तमाम सिलेब्स भी सोशल मीडिया पर सलमान खान के अनदेखे फोटोज और वीडियोज शेयर कर उन्हें जन्मदिन की बधाई दे रहे हैं। (Genelia D'Souza) ने भी करते वीडियो () शेयर कर बर्थडे विश किया है। जेनेलिया डिसूजा ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पुराना वीडियो शेयर किया है। जिसमें जेनेलिया डिसूजा और सलमान खान मैरून कलर की टीशर्ट पहनकर एक साथ डांस करती नजर आ रही हैं। दोनों स्टार फुल एनर्जी के साथ डांस कर रहे हैं। जेनेलिया डिसूजा ने वीडियो के साथ लिखा है, 'सबसे बड़े दिल वाले शख्स को जन्मदिन की बधाई। ईश्वर आपको ढेर सारी खुशियां, प्यार और अच्छी सेहत दे। हम आपको प्यार करते हैं। आज भाई का बर्थडे है।' सलमान खान ने अपने 56वें बर्थडे के मौके पर पनवेल स्थिति फार्महाउस पर एक पार्टी थी। जिसमें उनके परिवार के लोग और करीबी दोस्त शामिल हुए थे। सलमान खान की बर्थडे पार्टी में बॉबी देओल, मनीष पॉल, साजिद नाडियाडवाला, अतुल अग्निहोत्री, अलवीरा खान सहित तमाम सिलेब्स शामिल हुए थे। वर्क फ्रंट की बात करें तो सलमान खान इस समय इमरान हाशमी और कटरीना कैफ के साथ फिल्म 'टाइगर 3' की शूटिंग पर काम कर रहे हैं। वहीं, हाल ही में सलमान खान ने हाल ही में अपनी फिल्म 'बजरंगी भाईजान' के सीक्वल की घोषणा की थी। हालांकि, 'बजरंगी भाईजान' के डायरेक्टर कबीर खान ने कहा था कि अभी फिल्म की स्क्रिप्ट भी तैयार नहीं है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3FxMb4B