(ललित के. झा) वाशिंगटन, 13 दिसंबर (भाषा) अमेरिका में चीन की बढती जासूसी गतिविधियों पर गंभीर चिंता व्यक्त करते हुए देश के शीर्ष सीनेटरों ने ट्रंप प्रशासन से कहा कि वह राष्ट्रीय सुरक्षा के लिए खतरा पैदा कर रही इस समस्या से निपटे। चीन की जासूसी गतिविधियों पर संसदीय सुनवाई के दौरान सीनेटर टेड क्रूज ने कहा, ‘‘मुझे इससे बहुत चिंता हो रही है कि चीन की पहुंच अमेरिका की गोपनीय सूचनाओं तक हो रही है। वह गैर-परंपरागत तरीकों का प्रयोग कर हमारे सभी सहयोगियों के खिलाफ जासूसी कर रहा है।’’ सीनेट की न्यायिक समिति की सुनवाई के दौरान क्रूज ने
from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2RWTKbY