Friday, December 14, 2018

पाकिस्तान पर कड़ा रुख रखने वाले विलियम्स हो सकते हैं दक्षिण एशिया के लिए अहम मंत्री

(ललित के झा) वाशिंगटन, 13 दिसंबर (भाषा) पाकिस्तान पर कड़ा रुख रखने के लिए पहचाने जाने वाले रॉबर्ट विलियम्स दक्षिण एशिया मामलों के लिए अमेरिका के सहायक विदेश मंत्री बनाए जा सकते हैं। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप विलियम्स को नामित करना चाहते हैं। विलियम्स के पास विश्लेषक और खुफिया अधिकारी के तौर पर दक्षिण एशिया और अफगानिस्तान मामलों में 20 वर्ष से अधिक का अनुभव है। उन्हें सहायक उप विदेश मंत्री का महत्वपूर्ण पद दिया जा सकता है। ट्रंप प्रशासन की शुरुआत से ही दक्षिण और मध्य एशिया के सहायक मंत्री का पद खाली पड़ा है। खुफिया अधिकारी होने के कारण विलियम्स

from America News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें https://ift.tt/2Qxl3Nt