Friday, August 7, 2020

कोविड वैक्सीनेशन : एम्स में पहले फेज में 16 लोगों पर ट्रायल

नई दिल्ली आईसीएमआर और भारत बायोटेक के कोविड-19 के देसी वैक्सीन के पहले फेज का ट्रायल एम्स में फिलहाल रुक गया है। एम्स में सिर्फ 16 वॉलंटियर्स को वैक्सीन दी गई। इसके साथ ही पहले फेज का ट्रायल का लक्ष्य पूरा हो गया। एम्स में कुल 100 लोगों को वैक्सीन दी जानी थी। पहले फेज में जिन 16 लोगों को वैक्सीन का पहला डोज दिया गया था, उन्हें दूसरा डोज दिया जाने लगा है। शुक्रवार को एक वॉलंटियर को दूसरा डोज दिया गया। 24 जुलाई को एम्स में एक 30 साल के युवक को वैक्सीन दी गई थी। इस वैक्सीन के प्रोग्राम के अनुसार दूसरा डोज 14 दिन बाद देना था, जिसे 7 अगस्त को दिया गया। वैक्सीनेशन से जुड़े एक डॉक्टर ने बताया कि अब धीरे धीरे बाकी लोगों में भी दूसरा डोज दिया जाएगा। लोगों का जैसे-जैसे 14 दिन पूरा होगा, उन्हें दूसरा डोज दिया जाएगा। सूत्रों का कहना है कि फेज वन के ट्रायल में कुल 375 लोगों में से 100 का ट्रायल एम्स में होना था। एम्स ने इस ट्रायल के लिए एथिक्स कमिटी बनाई, जिसकी निगरानी में ट्रायल होना था। 18 जुलाई को वैक्सीनेशन शुरू करने की मंजूरी दी गई थी। ट्रायल जल्दी हो इसके लिए लैब जांच के लिए प्राइवेट लैब को जिम्मेदारी दी गई। सूत्रों का कहना है कि इस ट्रायल में एम्स की रफ्तार इतनी धीमी रही कि बाकी स्टेट के इंस्टिट्यूट और मेडिकल कॉलेज में ट्रायल का लक्ष्य पूरा कर लिया गया। एम्स में पहले फेज का ट्रायल अब रुक गया है।


from Delhi News in Hindi: दिल्ली न्यूज़, Latest Delhi Samachar, दिल्ली समाचार, दिल्ली खबरें, Delhi Khabar | Navbharat Times https://ift.tt/2DnnAVm