Friday, August 7, 2020

मैरिज वाटिका में शादी-ब्याह के लिए लेनी होगी इजाजत, देना होगा चार्ज

नई दिल्ली साउथ एमसीडी के अर्बन गांवों या कच्ची कॉलोनियों में शादी-ब्याह या किसी अन्य कार्यक्रम के आयोजन के लिए जिन लोगों ने मैरिज वाटिका खोले हैं। उसके संचालन के लिए अब एमसीडी से परमिशन लेनी होगी। सिर्फ परमिशन से ही काम नहीं चलने वाला, बल्कि उन्हें मैरिज वाटिका या कार्यक्रम आयोजन के लिए खाली प्लॉटों (इवेंट वेन्यू) का रजिस्ट्रेशन भी कराना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस अधिकतम 10 हजार रुपये तय की गई है। इवेंट के लिए परमिशन चार्ज 15,000 से 2 लाख रुपये हर दिन के हिसाब से देना होगा। पहली बार मैरिज वाटिका के लिए पॉलिसी साउथ एमसीडी के एक सीनियर अफसर के अनुसार चारों जोन में करीब 900 से अधिक कच्ची कॉलोनिया हैं और कई अर्बन गांव हैं। यहां जो खाली प्लॉट हैं, उनमें कोई लोगों ने शादी-ब्याह और अन्य कार्यक्रमों के लिए मैरिज वाटिका खोले हैं। कोई खाली प्लॉट का ही इस्तेमाल इन कार्यों के लिए कर रहा है। कार्यक्रमों के बाद ढेरों कूड़ा इकट्ठा होता हैं, जिसे सफाई के लिए एमसीडी के जिम्मे छोड़ दिया जाता है। कार्यक्रम के दौरान न तो किसी को यह चिंता होती है कि ट्रैफिक जाम होगा और न ही कार्यक्रम में शरीक होने वाले लोगों की सुरक्षा का ख्याल रहता है। इसलिए एमसीडी ने ऐसे स्थानों पर होने वाले कार्यक्रमों के लिए पहली बार नई पॉलिसी तैयार की है। यहां कार्यक्रम आयोजन के लिए अब आयोजकों को एमसीडी से परमिशन लेना होगा और उसके लिए उन्हें परमिशन चार्ज भी देना होगा। संचालकों को ऐसे कार्यक्रमों के आयोजन के लिए एमसीडी में रजिस्ट्रेशन कराना होगा। रजिस्ट्रेशन फीस अधिकतम 10 हजार रुपये होगी, जो एक बार देना होगा। 500 वर्गमीटर तक एरिया के रजिस्ट्रेशन फीस 5 हजार रुपये तय किया गया है। मैरिज वाटिका के लिए नए नियम ए,बी, सी व डी कैटिगरी की कॉलोनियों में बनीं मैरिज वाटिका या खाली प्लॉट, जहां कार्यक्रम का आयोजन करना है, वहां कम से कम 18 मीटर चौड़ी रोड होनी चाहिए। रिहैबिलेशन कॉलोनियों में आयोजन स्थल के पास 13.5 मीटर रोड की चौड़ाई होनी चाहिए। ई, एफ और जी कैटिगरी की कॉलोनियों के लिए रोड की चौड़ाई 13.5 मीटर होनी चाहिए। इतना ही नहीं, आयोजन स्थल पर आने वाले लोगों के लिए आयोजकों को पार्किंग की व्यवस्था भी करनी होगी। कार्यक्रम के आयोजन के लिए डीपीसीसी से भी परमिशन लेनी होगी। किसी भी कार्यक्रम के आयोजन से 3 दिन पहले परमिशन लेनी होगी। अगर कोई जिस दिन कार्यक्रम है, उसी दिन परमिशन की मांग करता है, तो उसे तय परमिशन चार्ज के डेढ़ गुना फीस देनी होगा। परमिशन चार्ज 500 वर्ग मीटर तक के प्लॉटों पर आयोजन के लिए 15,000 रुपये/ दिन 500-1000 र्वग मीटर तक के प्लॉट के लिए 25,000 रुपये/ दिन 1000-5000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट के लिए 50,000 रुपये/ दिन 5000-10000 वर्ग मीटर तक के प्लॉट के लिए 1 लाख रुपये/ दिन 10 हजार वर्ग मीटर से बड़े प्लॉट के लिए 2 लाख रुपये/ दिन


from Delhi News in Hindi: दिल्ली न्यूज़, Latest Delhi Samachar, दिल्ली समाचार, दिल्ली खबरें, Delhi Khabar | Navbharat Times https://ift.tt/31vEVTN