Wednesday, August 4, 2021

अमेरिका : दशकों तक जंगल में बने केबिन में रहने वाले व्यक्ति को हटाया गया

कैंटबरी(अमेरिका), चार अगस्त (एपी) अमेरिका के न्यू हैम्पशायर के जंगलों में मेर्रिमैक नदी के किनारे केबिन बनाकर करीब तीन दशक से रहे 81 वर्षीय डेविड लिडस्टोन को उनके केबिन से हटा दिया गया है। लिडस्टोडन यहां पर सौर ऊर्जा का इस्तेमाल करते थे, खुद लकड़ियों को काट कर उसपर खाना बनाते थे। वहां यहां अपनी बिल्ली मुर्गियों के साथ रहते थे।

लिडस्टोन इस समय निजी संपत्ति पर 27 साल तक कब्जा करने के आरोपा में जेल हैं। जिस जमीन पर लिडस्टोन रहते हैं उसका मालिक केबिन तोड़ना चाहता था। वहीं दीवानी मामले में अवमानना की वजह से लिडस्टोन 15 जुलाई से जेल में हैं। उनके मामले की सुनवाई बुधवार को होगी।

लिडस्टोन से करीब 20 साल पहले नाता तोड़ चुकी नौका चालक जोडी गेडियोन ने कहा ‘‘वह बहुत ही शालीन व्यक्ति हैं और उन्होंने बस सभी से कटकर रहने का फैसला किया।’’ वह अन्य लोगों के साथ लिडस्टोन का केबिन बचाने का प्रयास कर रही है।

एपी धीरज उमा

उमा



from America Ki Khabar: USA News in Hindi, अमेरिका समाचार, Latest America Hindi News, अमेरिका खबरें, USA Samachar https://ift.tt/3fxryu9