Friday, December 24, 2021

'83' के डायरेक्टर कबीर खान ने कहा- देश के प्रति प्यार साबित करने के लिए किसी दुश्मन की जरूरत नहीं

निर्देशक का कहना है कि वह मौजूदा दौर में बॉलिवुड फिल्मों में प्रदर्शित किए जाने वाले राष्ट्रवाद के ब्रांड को लेकर हमेशा से ही ‘बेहद असहज’ रहे हैं क्योंकि उनका मानना है कि देश के लिए अपने प्यार को साबित करने के वास्ते हमें किसी शत्रु की जरुरत नहीं है। कबीर ने कहा कि उनकी आगामी फिल्म '83' में इस भावना को स्पष्ट रूप से दिखाया गया है कि हमें अपने देश के प्रति प्यार और लगाव को साबित करने के लिए किसी शत्रु की जरुरत नहीं है। निर्देशक ने कहा कि '83' में उस भारत को दिखाया गया है, जिसमें राष्ट्र के प्रति प्रेम प्रदर्शित करने के लिए नारेबाजी और किसी अन्य चीज की जरुरत महसूस नहीं होती। उनका मानना है कि मौजूदा हिंदी फिल्मों में यह विचार पूरी तरह से गायब है। कबीर खान ने साक्षात्कार में कहा, ‘इससे कोई फर्क नहीं पड़ता कि आप किस धर्म से आते हैं, आप क्या खाना खाते हैं, आप कौन सी भाषा बोलते हैं या आप किस जाति से हैं। अगर आप एकजुट होकर खेलते हैं, तो आप विश्व कप जीत सकते हैं।’ राष्ट्रीय पुरस्कार विजेता फिल्म निर्देशक ने कहा कि '83' एक ऐसी फिल्म है, जिसमें राष्ट्रवाद की बजाय देशभक्ति की भावना को दिखाया गया है। कबीर खान ‘न्यूयॉर्क’, ‘एक था टाइगर’ और ‘बजरंगी भाईजान’ जैसी फिल्मों का निर्देशन कर चुके हैं। कबीर खान (53) ने कहा, ‘मौजूदा दौर में हमारी फिल्मों में जिस तरह राष्ट्रवाद की भावना को दिखाया जा रहा है, उसे लेकर मैं हमेशा से ही बेहद असहज रहा हूं। देशभक्ति और राष्ट्रवाद में अंतर है। मेरा मानना है कि देशभक्ति तब होती है जब आप अपने देश के लिए कुछ करना चाहते हैं और उसके लिए आपको अपनी ऊर्जा को केंद्रित करने के लिए किसी दुश्मन की जरुरत नहीं होती है। देश के लिए अपने प्यार को साबित करने के लिए आपको किसी दुश्मन की जरूरत नहीं है।’ दिल्ली विश्वविद्यालय के किरोड़ीमल कॉलेज और जामिया मिल्लिया (मिलिया) इस्लामिया के छात्र रहे कबीर खान ने कहा, ‘किसी अन्य देश के लोग आपकी राष्ट्रवाद की भावना से प्रभावित नहीं होंगे। लेकिन, यदि आप सच्चे देशभक्त हैं तो निश्चित रूप से अन्य देशों के लोग भी आपकी भावनाओं से प्रेरित होंगे।’ यह फिल्म 1983 के क्रिकेट विश्व कप में कपिल देव की कप्तानी में भारत की जीत पर आधारित है, जिसमें भारत ने फाइनल मुकाबले में वेस्टइंडीज को हराकर पहली बार विश्व कप का खिताब अपने नाम किया था। फिल्म में अभिनेता रणवीर सिंह ने कपिल देव का किरदार निभाया है। '83' शुक्रवार को हिंदी, तमिल, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम में सिनेमाघरों में रिलीज हो चुकी है। फिल्म में रणवीर के अलावा पंकज त्रिपाठी, ताहिर राज भसीन, जीवा, साकिब सलीम, जतिन सरना, चिराग पाटिल, दिनकर शर्मा, निशांत दहिया, हार्डी संधू, साहिल खट्टर, अम्मी विर्क, आदिनाथ कोठारे, धैर्य करवा और आर बद्री भी अहम भूमिकाओं में हैं।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3FuKVit