Friday, December 24, 2021

MX Player की वेब सीरीज Matsya Kaand का जलवा कायम, 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार

एमएक्स प्लेयर की वेब सीरीज '' () लोगों को खूब पंसद आ रही है। 18 नवंबर को रिलीज हुई रवि दूबे () और रवि किशन () स्टारर वेब सीरीज ने 100 मिलियन व्यूज का आंकड़ा पार कर लिया है। वेब सीरीज में रवि दूबे और रवि किशन का दमदार परफॉर्मेंस देखने को मिला है। वेब सीरीज 'मत्स्य कांड' में रवि दूबे ने जहां एक कॉन आर्टिस्ट के तौर पर डेब्यू किया है तो रवि किशन एक चालबाज और क्रूर पुलिसवाले की भूमिका में हैं। इस तरह से वेब सीरीज में रवि दूबे और रवि किशन के बीच चूहे-बिल्ली का रोमांचक खेल चलता है। अजय भुयान के निर्देशन में बनी वेब सीरीज 'मत्स्य कांड' में रवि दूबे और रवि किशन के अलावा पीयूष मिश्रा, जोया अफरोज, मधुर मित्तल, राजेश शर्मा और नावेद असलम महत्वपूर्ण भूमिका में हैं। 'मत्स्य कांड' को आईएमडीबी पर 10 में से 9.4 रेटिंग मिली है। रवि दुबे ने कहा, 'एक नए जोनर में हाथ आजमाने, एक नये मीडियम को एक्सप्लोर करने और इस नए किरदार को परफेक्ट बनाने के लिए कई अवतारों में आने का सफर खुशनुमा रहा है। बतौर एक किरदार मत्स्य को जो रिस्पॉन्स मिला है, वह शानदार है और मैं सबका आभारी हूं। इस एमएक्स ऑरिजनल सीरीज को 100 मिलियन से ज्यादा व्यूज मिलने से बेहतर जन्मदिन का तोहफा मेरे लिए क्या हो सकता था और इस तरह यह साल परफेक्ट तरीके से खत्म हुआ है। यह जानना सुखद है कि बड़े प्यार और कड़ी मेहनत से बनाई गई हमारी यह कृति करोड़ों लोगों तक पहुंची है। पूरी टीम के साथ काम करने का अनुभव बहुत अच्छा रहा और मुझे खुशी है कि इसे दर्शकों के दिल में बड़ी जगह मिली है।' रवि किशन ने कहा, 'एक टीम के तौर पर हमने इस प्रॉजेक्ट को अपना 100 पर्सेंट दिया था और मुझे बहुत खुशी है इसे देशभर से इतनी सराहना मिली है। मैं खुश हूं कि हम दर्शकों के दिलों को छू सके। 100 मिलियन व्यूज मेरे लिए केवल एक संख्या नहीं है, बल्कि हमारी कड़ी मेहनत का फल है, जिसके कारण इस सीरीज को लोगों ने बहुत प्यार दिया है।'


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3srDIfw