
लावरोव ने एक साक्षात्कार में कहा , ‘‘ दरअसल अमेरिका के साथ हम मुख्य वार्ता करेंगे और यह नये साल की छुट्टियों के समापन के तत्काल बाद होगा।’’ रूस में दस दिनों की छुट्टियां नौ जनवरी को खत्म होगी।
पिछले दिनों, रूस ने सुरक्षा दस्तावेज का एक मसौदा सौंपकर मांग की थी कि नाटो यूक्रेन एवं पूर्व अन्य सोवियत देशों को सदस्यता देने से मना करे और वह मध्य एवं पूर्वी यूरोप से अपने सैनिकों को वापस बुलाए। अमेरिका एवं उसके सहयोगी देशों ने ऐसा वादा करने से इनकार कर दिया लेकिन कहा कि वे वार्ता के लिए तैयार हैं।
प्रस्तावित रूस-अमेरिका सुरक्षा संधि तथा रूस एवं नाटो के बीच सुरक्षा समझौते में ऐसी मांगें यूक्रेन सीमा के समीप रूस की सैन्य तैनाती से उत्पन्न तनाव के बीच की गयी थीं। रूस ने अपने पड़ोसी पर हमला करने की किसी भी योजना से इनकार किया है। लेकिन उसने इस बात की कानूनी गारंटी पर जोर दिया कि नाटो वहां अपना विस्तार नहीं करेगा एवं हथियार तैनात नहीं करेगा।
एपी राजकुमार अविनाश
अविनाश
from Rest of Europe News in Hindi, बाकी यूरोप समाचार, Latest Rest of Europe Hindi News, बाकी यूरोप खबरें https://ift.tt/3EJKsrL