
बॉलिवुड के बड़े सितारे अक्सर शादियां अटेंड करते देखे जाते हैं। इन शादियों में ये बॉलिवुड सुपरस्टार्स डांस परफॉर्मेंस भी दिते नजर आते हैं। इन सितारों में और से लेकर , रितिक रोशन, दीपिका पादुकोण, रणवीर सिंह और जैसे सितारे भी शामिल हैं। कुछ दिनों पहले सलमान खान, अनिल कपूर और शिल्पा शेट्टी पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रफुल पटेल के बेटे की शादी में जयपुर में परफॉर्म करते नजर आए थे। सलमान खान इस शादी में अपने सुपरहिट गाने 'जुम्मे की रात' पर डांस करते नजर आए थे और उनका वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। इन सितारों को शादियों में परफॉर्म करते देखकर अक्सर यह सवाल मन में आता होगा कि आखिर इसके लिए वह कितना चार्ज करते हैं। अब इस बात का खुलासा हो गया है कि कौन बॉलिवुड स्टार डांस परफॉरमेंस के लिए कितना चार्ज करते हैं। 'बॉलिवुडलाइफ' की एक हालिया रिपोर्ट की मानें तो शाहरुख खान किसी फंक्शन में परफॉर्म करे के 3 करोड़ रुपये लेते हैं। कटरीना की यह फीस और भी ज्यादा है और वह शादी में एक डांस परफॉर्मेंस के लिए 3.5 करोड़ रुपये चार्ज करती हैं। सलमान खान की बात करें तो वह 2 करोड़ और रितिक रोशन की बात करें तो वह लगभग 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। इस रिपोर्ट में आगे बताया गया है कि बॉलिवुड के पावर कपल रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लगभग 1 करोड़ जबकि इंटरनैशनल आइकन प्रियंका चोपड़ा शादियों में एक परफॉर्मेंस के 2.5 करोड़ रुपये लेती हैं। इसमें यह बताया गया है कि रणबीर कपूर 2 करोड़ रुपये और अक्षय कुमार शादियों में अपनी परफॉर्मेंस के लिए 2.5 करोड़ रुपये चार्ज करते हैं। अब इस रिपोर्ट के बाद आप समझ ही गए होंगे कि बॉलिवुड सिलेब्रिटीज को अपनी शादी में बुलाना कितना महंगा पड़ता है।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3ssOqlY