Sunday, December 26, 2021

सलमान खान अस्पताल से हुए डिस्चार्ज, सांप के काटने के बाद ऐक्टर की तस्वीर हुई वायरल

बॉलिवुड ऐक्टर (Salman Khan) को पनवेल स्थिति उनके फार्म हाउस में शनिवार रात को एक सांप ने काट लिया था। गनीमत यह रही कि सांप जहरीला नहीं था। बताया जाता है कि सलमान खान को नवी मुंबई के कमोठे में स्थित एक अस्पताल ले जाया गया और रविवार सुबह उन्हें अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है। अब सलमान खान की एक तस्वीर () सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। बॉम्बे टाइम्स ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर सलमान खान की तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर के बारे में बताया जा रहा है कि ये उस समय की तस्वीर है जब सलमान खान अस्पताल में भर्ती थे। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि सलमान खान अस्पताल के बेड पर एक करवट लेकर लेटे हुए हैं। उन्होंने आंखें बंद की है और सिर के नीचे हाथ लगाया हुआ है। सेलिब्रिटी फटॉग्रफर विरल भयानी ने भी एक तस्वीर शेयर की है। इसमें वह डॉक्टर जलील पारकर के साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीर के बैकग्राउंड में गुब्बारे लगे नजर आ रहे हैं। जिससे पता चलता है कि फार्महाउस पर सलमान खान के बर्थडे की तैयारी चल रही है। वहीं, वेटरन ऐक्ट्रेस और राजनेता बीना काक ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर सलमान खान के साथ अपनी तस्वीर शेयर की है। बीना काक ने तस्वीर के साथ सलमान खान के लिए बर्थडे मैसेज भी लिखा। रिपोर्ट्स के मुताबिक सलमान खान अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने के लिए पनवेल फार्म हाउस पहुंचे थे। सलमान खान 27 दिसंबर 2021 को अपना 56वां बर्थडे सेलिब्रेट करेंगे। सलमान खान हर साल की तरह क्रिसमस, अपना जन्मदिन और नया साल मनाने के लिए अपने पनवेल स्थित फॉर्म हाउस पर परिवार और करीबियों के साथ जाते हैं। इस साल भी जन्मदिन के जश्न के लिए पनवेल में बॉलिवुड सितारों, प्रड्यूसर और बाकी दोस्तों का जमघट लगना शुरू हो गया है। सलमान के अधिकतर दोस्त आज दोपहर ही पनवेल पहुंच जाएंगे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/314Y6YE