Tuesday, December 28, 2021

मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ने जताया डर, कहा- अब बंद हुए सिनेमाघर तो उस नुकसान की भरपाई नहीं होगी

कोरोना वायरस संक्रमण के तेजी से बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने सिनेमाघरों को बंद करने का फैसला लिया है और अब इसे लेकर मल्टीप्लेक्स असोसिएशन ऑफ इंडिया (एमएआई) की तरफ से रिऐक्शन भी सामने आ गया है। एमएआई के अध्यक्ष कमल ज्ञानचंदानी ने राज्य सरकार से अपील की है कि इस आदेश पर एक बार फिर से विचार किया जाए क्योंकि इससे भारतीय फिल्म उद्योग को काफी नुकसान हो सकता है जिसकी भरपाई नहीं की जा सकती। ज्ञानचंदानी ने कहा कि संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए अन्य विकल्प अपनाए जा सकते हैं जैसे कि सिनेमाघरों में प्रवेश के लिए डबल वैक्सिनेशन जरूरी करना और बैठने की 50 प्रतिशत क्षमता के साथ सिनेमाघर खोलने की अनुमति देना। केजरीवाल ने मंगलवार को 'येलो अलर्ट' जारी किया, जिसके तहत स्कूल, कॉलेज और जिम बंद कर दिए गए हैं। इसके अलावा गैर आवश्यक वस्तुएं बेचने वाली दुकानों को कुछ शर्तों के आधार पर खोलने का निर्देश दिया गया है और मेट्रो ट्रेन तथा बसों में 50 प्रतिशत क्षमता के साथ बैठने की अनुमति दी गई है। ज्ञानचंदानी ने अपने बयान में कहा, 'दिल्ली में ग्रेडेड रेस्पॉन्स ऐक्शन प्लान का येलो अलर्ट लागू करना और सिनेमाघरों को बंद करने के दिल्ली सरकार के निर्णय ने बड़ी अनिश्चितता खड़ी कर दी है और इससे भारतीय फिल्म उद्योग को अपूरणीय क्षति हो सकती है। मार्च 2020 के बाद का दौर भारतीय सिनेमा के लिए निश्चित तौर पर सबसे चुनौतीपूर्ण समय रहा है।' एमएआई के अध्यक्ष ने कहा कि सिनेमाघर उद्योग ने सरकार के सुरक्षा नियमों का पालन किया है और पूरी दुनिया में सिनेमाघर से कोविड-19 फैलने का एक भी मामला सामने नहीं आया है।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3z3rScO