Saturday, December 25, 2021

विक्की-कटरीना ने शादी के बाद सेलिब्रेट किया पहला क्रिसमस, कपल ने एक-दूसरे को कसकर लगाया गले

(Vicky Kaushal) ने (Katrina Kaif) के साथ इसी महीने की 9 तारीख को राजस्थान में शादी की है। दोनों अपनी शादी से पहले से लेकर अब तक चर्चाओं में बने हुए हैं। कभी दोनों के हनीमून की तो कभी दोनों के काम पर वापसी को लेकर खबरें आ रही हैं। इसी बीच विक्की कौशल और कटरीना कैफ शादी के बाद अपना पहला क्रिसमस () मना रहे हैं। ऐक्टर ने अपनी नई नवेली दुल्हन के साथ की एक प्यारी तस्वीर सोशल मीडिया पर शेयर की है। विक्की कौशल ने शनिवार को अपने इंस्टाग्राम अकाउंस से एक तस्वीर शेयर की है। इस तस्वीर में वह अपनी पत्नी कटरीना कैफ को सीने से लगाए हुए नजर आ रहे हैं। दोनों काफी खुश नजर आ रहे हैं। तस्वीर में आप देख सकते हैं कि दोनों क्रिसमस ट्री के साथ पोज दे रहे हैं। विक्की कौशल ने तस्वीर के साथ लिखा है, 'मेरी क्रिसमस', इसके साथ उन्होंने कैप्शन में क्रिसमस ट्री और हार्ट इमोजी बनाया है। वहीं, कटरीना कैफ ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर क्रिसमस से जुड़ी तस्वीरें शेयर की हैं। गौरतलब है कि कटरीना कैफ ने डायरेक्टर श्रीराम राघवन की 'मेरी क्रिसमस' की शूटिंग शुरू कर दी है। वहीं, विक्की कौशल भी अगली फिल्म की शूटिंग के लिए मुंबई से बाहर रवाना हो गए थे। हालांकि, विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने शादी के बाद अपना पहला क्रिसमस साथ में सेलिब्रेट किया है। दरअसल, विक्की कौशल बीती रात ही वापस लौट आए थे। वर्कफ्रंट की बात करें तो विक्की कौशल के आने वाले प्रॉजेक्ट्स में 'गोविंदा मेरा नाम', 'द ग्रेट इंडियन फैमिली', 'तख्त', 'सैम बहादुर' और 'द इम्मोर्टल अश्वत्थामा' शामिल है। वहीं, कटरीना कैफ जनवरी में सलमान खान के साथ 'टाइगर 3' की शूटिंग शुरू करेंगी। विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने राजस्थान के सवाई माधोपुर के होटल सिक्स सेंस फोर्ट में शादी की थी। इस दौरान उनके परिवार के सदस्य और करीबी दोस्त ही शामिल हुए थे। शादी के बाद विक्की कौशल और कटरीना कैफ ने अपनी प्री-वेडिंग और शादी के खूबसूरत फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर किए थे।


from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/3pp2jQc