
के सबसे पॉप्युलर स्टारकिड्स की चर्चा की जाए तो उसमें सुपरस्टार की बेटी का नाम जरूर लिया जाएगा। सुहाना ने अभी तक फिल्मों में डेब्यू नहीं किया है लेकिन फिर भी उनकी अच्छी-खासी फैन फॉलोइंग है। सुहाना अपनी तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर करती रहती हैं जिन्हें काफी पसंद किया जाता है। अब सुहाना ने अपनी सेल्फी शेयर की है जो वायरल हो गई है। सुहाना ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर अपनी 2 सेल्फी पोस्ट की हैं जिसमें उनका चेहरा सूरज की रोशनी में दमकता नजर आ रहा है। इन सेल्फी में सुहाना मुस्कुराती नजर आ रही हैं और उनके गले में एक हार्ट के शेप का डायमंड पेंडेंट पड़ा हुआ है। इन तस्वीरों के कैप्शन में सुहाना ने लिखा, 'डू नॉट डिस्टर्ब' इस पोस्ट पर एक तरफ सुहाना के बचपन की बेस्ट फ्रेंड ने रेड कलर के हार्ट इमोजी के साथ कॉमेंट में लिखा, 'रुको', वहीं उनकी दूसरी बेस्ट फ्रेंड ने कॉमेंट में लिखा, 'चमक रही हो'। शनाया और अनन्या के अलावा सुहाना की तस्वीर पर उनकी मांओं महीप कपूर और भावना पांडे ने भी कॉमेंट किया है। बता दें कि सुहाना खान अभी अमेरिका के न्यू यॉर्क फिल्ममेकिंग और ऐक्टिंग की पढ़ाई कर रही हैं। पिछले काफी समय से सुहाना भारत नहीं आई हैं। माना जा रहा है कि न्यू यॉर्क में पढ़ाई पूरी होने के बाद जल्द ही सुहाना बॉलिवुड फिल्मों में डेब्यू कर सकती हैं।
from Bollywood News in Hindi, बॉलीवुड न्यूज़, Hindi Movies News, हिंदी मूवीज़ समाचार, फिल्मी खबरें | Navbharat Times https://ift.tt/32GVu3D